Ruhani Ilaj-Dua For Prevent Hair Loss-रूहानी इलाज-सर के बाल झड़ने से रोकने की दुआ-जवानी की उम्र में बाल मोटे होते हैं,जो बाद में पतले होते जाते हैं. बाल एक हद तक बढ़ते हैं और उसके बाद उनका बढ़ना रुक जाता हैं और कुछ दिनों के बाद बाल तेज़ी से गिरने लगते हैं .बाल की उम्र चार साल होती हैं.
बाल में कंघी करते वक़्त अगर कुछ बाल गिरते हो तो फ़िक्र करने की कोई जरुरत नहीं होती हैं, पर बाल में कंघी करते बड़े बालो के साथ छोटे बाल भी गिरने लगे तो ये निशानी हैं कि आपको बालो कि अब देख भाल ज्यादा करनी होगी.बालो के झड़ने की एक वजह रुसी भी हो सकती हैं.बालो में रुसी की बहुत सारी वजह हो सकती हैं.
Ruhani Ilaj-Dua For Prevent Hair Loss-रूहानी इलाज-सर के बाल झड़ने से रोकने की दुआ
इसके साथ खुश्की भी एक अहम वजह होती हैं जो मिलावटी खाने,नमक का ज्यादा उपयोग,ज्यादा मसालेदार खाने की चीज़ो के ज्यादा इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या पैदा हो जाती हैं.सबसे पहले इन सभी चीज़ो से अपने आपको ज्यादा से ज्यादा दूर कर लेना चाहिए साथ ही ये Ruhani Ilaj भी शुरू कर देना चाहिए.
दुआ
बिस्मिल्लाहहिर्रहरामनिर्रहीम
अलकरीमुल आसु वल मफ़ानातुल फ़ाम
इस दुआ को सौ बार पढ़ कर इतने पानी में दम करे,जिससे अच्छी तरह से सर के बाल धूल जाये हफ्ते में तीन बार इस तरह दम किये हुए पानी से सर को धो ले.इस अमल की मुद्दत एक महीना हैं .इंशा अल्लाह आपको फ़ायदा हासिल होगा.
नोट-हमेशा ध्यान रखे किसी भी दुआ का असर तभी दिख सकता हैं,जब आप ईमान के रास्ते पर हो और साथ ही नमाज़ ताकीद से पढ़ने वाले हो. इस लिए किसी भी अमल को करने से पहले अपने ईमान फिर से मजूबत करके अपने अक़ीदे को पक्का कर ले,इंशा अल्लाह आप हमेशा कामयाब रहेंगी.