Quran Majid and Science Big Bang Theory कुरान मजीद और विज्ञान बिग बैंग थ्योरी Universe की शुरुआत का स्पष्टीकरण एक ऐसी प्राकर्तिक घटना के माध्यम से करते हैं,जिसमे हम आम तौर पर बिग बैंग Big Bang या महा विस्फोट के नाम से जानते हैं.
बिंग बैंग Big Bang के प्रमाण के रूप में पिछले कई दशकों के दौरान वैज्ञानिक शोधो और प्रयोगो के माध्यम से,अंतरिक्ष वैज्ञानिको के द्वारा जमा हुई जानकारियों में मौजूद हैं.बिग बैंग के दृश्टिकोण के माध्यम से शुरू शुरू में यह सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड एक कोहरे या धुएं के रूप Nebula में था.
Quran Majid and Science Big Bang Theory कुरान मजीद और विज्ञान बिग बैंग थ्योरी
एक महा विस्फोट यानि बिग बैंग हुआ,जिसका नतीजा आकाश गंगाओ के रूप में सामने आया फिर वे आकाश गंगाओ में विभाजित हो गयी और उनके टुकड़े सितारों,ग्रहो,सूर्य,चन्द्रमा इत्यादि के रूप में बदल गए.ब्रमांड शुरू शुरू में इतना एकाकी,अलग और अनोखा था की सयोग से उसके अस्तित्व में आने की संभावना कुछ भी नहीं थी.पाक क़ुरान ब्रह्माण्ड के अस्तित्व में आने के बारे में आयतों में बताता हैं.
क्या उन लोगो ने जिन्होंने ने नबी सल्ल की बात मानने से इंकार कर दिया है,और गौर नहीं करते की ये सब आकाश और घरती परस्पर मिले हुए थे और फिर हम ने उन्हें अलग किया.
क़ुरान 21:30
इस पाक क़ुरान में वर्णित तथ्यों और बिग बैंग के बीच आशर्चजनक समानता से इंकार संभव हैं ही नहीं .ये वह अल्लाह की एक किताब हैं,जो आज से 1400 साल पहले अरब के रेगिस्तानों में इस दुनिया के लोगो के लिए हिदायत के लिए उतरी हो जो अपने अंदर ऐसे असाधारण वैज्ञानिक यथार्त लिए हुए हैं.