Quran Ka Sandesh क़ुरआन का सन्देश किन लोगो के लिए हैं ? अल्लाह के नाम से शुरू जो बड़ा कृपालु और अत्यन्त दयावान हैं. समय-समय पर आसमानी किताब सिर्फ एक समुदाय के लिए ही अल्लाह ने अपने नीबियों के जरिये दी हैं.पर क़ुरआन का सन्देश किसी एक समुदाय के लिए नहीं बल्कि दुनिया के सभी लोगो के लिए हैं.
इस्लाम का धर्म पूरी दुनिया के लोगो के लिए आया हैं .और पाक कुरान का सन्देश पूरी ही मानवता के सदेश से भरा है. यहाँ हम क़ुरान की कुछ आयतो के बारे में जिक्र करेंगे की क़ुरान का सन्देश किन लोगो के लिए हैं.
Quran Ka Sandesh क़ुरआन का सन्देश किन लोगो के लिए हैं?
ऐ ईमान वालो अल्लाह के लिए इन्साफ की गवाही देने के लिए खड़े हो जाओ और लोगो डर और उनकी बातें तुम को इस बात पर तैयार न करे कि तुम इन्साफ के रास्ते को छोड़ दो हमेशा इन्साफ करो अल्लाह तुम्हारे हर कामो से बा खबर हैं. और रहमत वाला हैं. अल्लाह तुम्हे न्याय और भलाई और रिश्तेदारों के हक़ अदा करने का आदेश देता हैं.
और बुराई और अश्लीलता और ज़ुल्म व ज़्यादती से रोकने वाला हैं. वह तुम्हे बताता हैं कि करता हैं ताकि तुमको अच्छे और बुरे का ज्ञान हो सके तुम शिक्षित बन सको. जिन लोगो ने तुम्हारे दीन के बारे में कुछ न कहा और न ही तुमको सताया या घर से न निकाला तुम्हे उनके साथ भलाई और इन्साफ का सुलूक करने से अल्लाह तुमको हरगिज़ मना नहीं करता हैं ,अल्लाह तो इन्साफ करने वालो बेहद पसंद करता हैं.
क़ुरआन की इन कुछ संदेशो से ये पता चलता हैं कि ये सन्देश किसी एक समुदाय या धर्म के लिए नहीं बल्कि मानव जाति के लिए हैं .और क़ुरआन में किसी एक इंसान को कैसा होना चाहिए और जीवन में उससे क्या करना चाहिए ये पूरी बात आज से 1400 साल पहले ही अल्लाह ने अपने सन्देश क़ुरान में पैगम्बर मोहम्मद सल्ल के जरिये पूरी दुनिया को बता दिया हैं .