Namaz Padhne Ke 7 Fayde – नमाज पढ़ने के 7 फायदे नमाज पढ़ने से आपको बहुत से लाभ हो सकते है तो कुछ ऐसे ही नमाज से होने वाले लाभ में आपको बताने जा रहा हूँ।नमाज पढ़ने से से आपकी रोजी मतलब आपके व्यापार में बढ़त होगी और आपका व्यापार में काफी लाभ होगा और हानि होने से बचेगा।
अगर आप नमाज पढ़ते है तो आपका शरीर अच्छा रहेगा क्योकि नमाज पढ़ने से आपके पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती है जिसे की आपका शरीर स्वस्थ्य रहेगा नमाज पढ़ने से आप बुरे कामो से दूर रहते है।जिस घर में सभी लोग नमाज पढ़ते है वह घर हमेशा खुशाल होता है।नमाज पढ़ने से आपकी सभी इज़्ज़त करेंगे।
Namaz Padhne Ke 7 Fayde – नमाज पढ़ने के 7 फायदे
अगर आप नमाज पढ़ते है तो जिस समय आपकी जान जायेगी तो आपको तकलीफ कम होगी।जो इंसान नमाज के साथ साथ अच्छे करम करता है उसे आखरत के समय जन्नत नसीब होगी।अगर आप चाहते है की यह सब भी आपको मिले तो इसका सबसे अच्छा तरीका है की आप नमाज जरूर पढ़ते इंशा अल्लाह आपको भी अल्लाह सही रास्ता दिखायेगा।
सही नमाज़ की कुछ शर्ते
एक सही नमाज़ की कुछ शर्ते हैं. जिनका पूरा किये बैगैर नमाज़ नहीं हो सकती या सही नहीं मानी जा सकती. कुछ शर्तो का नमाज़ के लिए होना ज़रूरी है.
- नमाज़ी का बदन और कपड़ो का पाक होना चाहिए .
- जहाँ नमाज़ पढे उस जगह का पाक होना हो .
- बदन के सतर का छुपा हुआ होना चाहिए .
- इस्तिक़बाले क़िब्ला यानी मुह और सीना किबले की तरफ होना चाहिए .
- नमाज़ (Namaz) के वक़्त पर ही नमाज़ पढ़ी जाये .
- नमाज़ शुरू करने से पहले नियत करना यानि नमाज़ (Namaz) का इरादा करना.
- पैरो में पैजामे या पेन्ट की मोहरी मुड़ी हुई नहीं होनी चाहिए .
- हाथो में शर्ट की आस्तीनें मुड़ी हुई नहीं हो .
- शर्ट के बटन इतने खुले हुए न हो की छाती का हिस्सा दिख रहा हो .
- नमाज़ के कपडे अलग ही रखे जो साफ़ सुथरे हो.
- नमाज़ के दौरान बिलकुल हिले डुले नहीं.
- इधर उधर ध्यान नहीं आने दे .
- मोबाइल पहले से बंद कर दे .
- सर ढका हुआ हो रुमाल या टोपी से सर ढके ले .
- सिर्फ सीधे हाथ में एक चांदी की अंगूंठी के अलावा कुछ भी पहना हो तो उसका जरूर उतार दे.