Musalmano Ko Kya Kaam Karna Chahiye हर मुस्लमान को कोई भी काम करने से पहले ये जरूर सोचना चाहिए,कि वो जो काम करने जा रहा हैं क्या वो काम इस्लाम और क़ुरान की कसौटी पर सही है कि नहीं.क्योकि हर मुस्लमान का अक़ीदा ये हैं कि वो कोई भी काम करता हैं तो अल्लाह से छुपा नहीं हो सकता हैं.
साथ ही फ़रिश्ते“किरमान कातिबीन “ उसके हर काम का हिसाब-किताब रख रहे हैं,चाहे वह अच्छे काम हो या बुरे.कयामत के दिन इसी हिसाब-किताब में दर्ज हुए अच्छे और बुरे कामो के हिसाब से उस मुस्लमान को इनाम या अजब मिलेगा.सभी मुस्लिम कुरान में बताई गई शिक्षाओं को मानते हैं और उसका पालन करते हैं कुरान अल्लाह की ओर से मुहम्मद पैगंबर सल्ल. द्वारा इंसानों के लिए पहुंचाई गई है.
Musalmano Ko Kya Kaam Karna Chahiye मुसलमानो को अपने किये गए कामो के बारे में क्या अक़ीदा रखना चाहिए
हर मुस्लमान के लिए ये 5 काम जीवन में सबसे ज्यादा जरुरी होते हैं
तौहीद
तौहीद या शहादा का अर्थ यह है कि सिर्फ अल्लाह पर मजबूत विश्वास करना चाहिए की अल्लाह एक है और मुहम्मद साहब अल्लाह के पैगम्बर हैं। इस बात पर हर मुस्लिम को हमेशा ध्यान रखना चाहिए
नमाज
हर मुस्लिम के लिए दिन में पांच वक्त की नमाज अदा करना सबसे जरूरी नियम है
रोजा
रमजान माह में रोजे रखना हर एक मुस्लिम के लिए सबसे बड़ा फर्ज है रमजान में सूर्य निकलने सहरी के समय से लेकर सूर्य डूबने तक अफ्तार तक कुछ भी खाना-पीना मना होता है
जकात
कुरान के अनुसार मुस्तिल को अपनी कमाई में कुछ हिस्सा गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करना फ़र्ज़ हैं इसे जकात कहा जाता है
हज
मुस्लिमों के लिए सबसे पवित्र तीर्थ यात्रा हज है इसके बिना जीवन पूरा नहीं माना जाता है.