Musalman Namaz Kyu Padte Hai ? मुसलमानो द्वारा पढ़ी जाने वाली नमाज़ क्या होती हैं ? नामाज़ (उर्दू),सलाह (अरबी), नमाज (फ़ारसी) शब्द से समझा जा सकता हैं,नामाज़ से तात्पर्य (उपासना) या Prayer (अंग्रेजी) होता हैं.मुस्लिम व्यक्ति के द्वारा एक खुदा के लिए की गयी इबादत के तरीके को ही नमाज़ कहा जाता हैं.इस्लाम में सभी मुसलमानो पर नमाज़ फर्ज हैं.
ये इबादत सूरज निकलने से थोड़ा पहले शुरू हो कर सूरज डूबने के बाद तक 5 वक़्त में की जाती हैं.मुसलमानो पर दिन की 5 नमाज़ अनिवार्य होती हैं,जो किसी भी सूरत में मना नहीं हो सकती हैं.अल्लाह तआला की तरफ से दिए गए तोहफों में नमाज़ भी एक तोहफा हैं.ये तोहफा इबादत के रूप में हैं जिसमे मुसलमानो को किस तरह अल्लाह तआला की इबादत करना हैं ये बताया गया हैं.
Musalman Namaz Kyu Padte Hai ? मुसलमानो द्वारा पढ़ी जाने वाली नमाज़ क्या होती हैं ?
अल्लाह तआला की इबादत करने के तरीके को ही नमाज़ कहते हैं.एक मुस्लमान अपने अल्लाह को राज़ी करने के लिए दिन में 5 वक़्त नमाज़ पढता हैं और नमाज़ में कई बार अपने अल्लाह के सामने वह अपना सर झुकाता हैं. इससे वह उस तोहफे का अहतराम करता हैं जो अल्लाह ने अपने बन्दों को प्यार नबी हज़रत मोहम्मद सल्ल के करिये दिया हैं. नमाज़ का तोहफा शबे मेराज को जब हमारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्ल अल्लाह के हुक्म से अल्लाह से मिलने के लिए गए थे,तो अल्लाह तआला ने तोहफे के रूप में ये नमाज़ का तोहफा हम उम्मतियों को दिया हैं.
5 वक़्त पढ़ी जाने वाली नमाज़ इस तरह हैं
1.Fajr
2.Dhuhr,Zhuhr
3.Asr
4.Maghrib
5.Isha