Magrib Ki Namaz Me Kitni Rakat Hoti Hain ? मग़रिब की नमाज़ में कितने रकात होती हैं ? मग़रिब की नमाज़ दिन की चौथी नमाज़ होती हैं,जो सूरज के डूबने के ठीक बाद अदा की जाती हैं,इस नमाज़ में 7 रकात होती हैं ये रकात इस तरह अदा की जाती हैं.
3 फर्ज
2 सुन्नत
2 नफ़िल
नमाज़ अल्लाह तआला की एक अहम इबादत है.और क़ुरआन में 700 बार नमाज़ का ज़िक्र आया है.हर मुस्लमान मर्दो और औरतो पर नमाज़ फ़र्ज़ है और पाबंदी से उसे वक़्त पर पढ़ने का हुक्म है बच्चा जब 7 साल का हो जाए तो उसे नमाज़ सिखाना शरू कर दें.
“हमारा हर काम आसान होगा ,
जिस दिन का पहला काम नमाज़ होगा”
Magrib Ki Namaz Me Kitni Rakat Hoti Hain ? मग़रिब की नमाज़ में कितने रकात होती हैं ?
नमाज़ पढ़ने से अल्लाह का कुरुब हासिल होता है.नमाज़ “आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की आँखों की ठंडक है. अल्लाह को खुश करने कासबसे बेहतरीन जरिया नमाज़ है .नमाज़ कब्र का रोशन चिराग़ है और कब्र के अज़ाब से बचाने वाली है और क़यामत के दिन नमाज़ पढ़ने वालेके लिए सिफारिश करेगी .नमाज़ मोमिन के लिए मेराज है. नमाज़ पढ़ने से चेहरे पर नूर बरसता है. नमाज़ के लिए किसी को माफ़ी नहीं है.
नमाज़ खड़े होकर नहीं पढ़ सकते हो तो बैठ कर पढ़ो,बैठ कर नहीं पढ़ सकते हो तो लेट कर पढ़ो और लेट कर भी नहीं पढ़ सकते हो तो इशारे से पढ़ो पर नमाज़ जरूर पढ़ो.
अल्लाह तआला हमें नमाज़ की पाबन्दी से नवाजे अमीन.