• Skip to main content

Islam Sunnat

Knowledge of your religion is the key to your success.

Kala Jadu Ki Nishaniyan Ruhani Ilaj – काला जादू की निशानियाँ रूहानी इलाज

by staff

Kala Jadu Ki Nishaniyan Ruhani Ilaj काला जादू की निशानियाँ रूहानी इलाज -काले जादू का नाम सुन कर बहुत से लोग डरने लगते हैं और सोचने लगते हैं की ये कौन से ऐसी बला हैं, जिससे हर कोई घबरा जा जाता हैं .किसी इंसान के ऊपर काला जादू किया जाता हैं,तो उसके लिए आने वाले दिन बहुत ही तकलीफ से भरे होने वाले होते हैं.

अल्लाह तआला ने इंसान को सारे मख्लूखो में सबसे अफजल बनाया हैं,पर ईमान और अल्लाह के कलाम की सही जानकारी न होने के कारण इंसान अल्लाह की बारगाह को छोड़ इंसान अपने जैसे इंसानो के पास चक्कर लगाने लगता हैं.

Kala Jadu Ki Nishaniyan Ruhani Ilaj काला जादू की निशानियाँ रूहानी इलाज

Islamsunnat.comआप सभी को इस बात से आगाह करता हैं कि किसी भी ऐसे इंसान के चक्कर में न पड़े, जिसकी वजह से आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो जाये .इस Website के माध्यम से हम सभी लोगो के लिए इस्लाम,अल्लाह के कलाम और प्यारे नबी मोहमद सल्ल. के बारे में जरुरी जानकारी देते रहते हैं.

इसी जानकारी के क्रम में आज हम आपको Kala Jadu Ki Nishaniyo के बारे में तफ्सील से बताने जा रहे हैं. ये ऐसी निशानियाँ हैं जिनको एक आम इंसान बहुत अच्छे से पहचान सकते हैं, साथ ही किसी भी काला जादू को काटने के लिए आपको एक अमल भी बताएँगे ,जिससे सिर्फ आप 2 मिनिट में ही किसी के ऊपर किये गए काले जादू को काटना शुरू कर देते हैं.आईये जानते हैं वह निशानियाँ जिसके जरिये से हम जानेंगे की किसी के ऊपर काला जादू किया गया हैं या नहीं.

रोज़ी में अचानक कमी होना

काले जादू की सबसे बड़ी ये निशानी हैं जिसमे इंसान की रोज़ी,इनकम पर सबसे पहले असर पड़ता हैं क्युकी जिसने भी काले जादू करवाया होता हैं सबसे पहले आपको पैसे की तंगी में फ़सा कर आपको कमजोर करने की कोशिश करता हैं इसको इस तरह से समझ सकते हैं की अगर आपका बिज़नेस हैं तो अचानक आपका बिज़नेस का कम थप होने लगेगा,अगर आप नौकरी में हैं तो आपकी नौकरी चली जाएगी या जहाँ आप काम करते हैं वहाँ के लोगो या मालिक से आपकी अनबन शुरू हो जाएगी एक अच्छा भला चलता कारोबार,नौकरी ख़तम होने लगे तो समझ जाईये की आपके ऊपर या किसी इंसान के ऊपर काला जादू किया गया हो सकता हैं

अचानक बीमार होना सा सेहत का गिरना

इस निशानी को इस तरह से आप अच्छे से समझ सकते हैं,जैसे कोई इंसान या आप खुद अच्छे भले हैं और अचानक आप बीमार रहने लगे साथ ही वजन भी आपका या किसी इंसान का वजन भी कम होने लगे तो, ये अपने अलर्ट होने का समय हैं. क्युकी बिना किसी वजह से बीमार होना या सेहत का गिरना काले जादू की निशानियाँ हो सकता हैं.

अकेले में बात करना या हसना

ऐसा कोई इंसान किसी अगर आप देखे की अक्सर वह इंसान अकेले में ही कुछ बड़बड़ा रहा हैं, या हसं रहा हैं,तो ये काले जादू की बड़ी निशानियों में से एक हैं.

व्यवहार में बदलाव

काले जादू की निशानियों में से एक व्यवहार में बदलाव भी बड़ी निशानी होती हैं, कोई ऐसा इंसान जो न बीमार हैं,न कोई चिंता हैं,कारोबार या नौकरी भी अच्छी चल रही हैं, उसके बाद भी अचानक उसके व्यवहार में बदलाव आ जाये ,बात बात पर गुस्सा करे,लोगो से झगड़ने लगे तो समझ ले की उस पर काला जादू का असर हो सकता हैं.

सफल न होना

जो इंसान पहले कोई भी काम करता था उसको हर काम में तरक्की मिलती थी.आज वही शख्स कोई भी काम शुरू करता हैं तो वो किसी काम में सफल नहीं होता हैं .यहाँ तक की फिर से कोई काम करने की कोशिश करता हैं, तो या तो काम शुरू ही नहीं कर पता हैं, या काम शुरू होने बाद पैसे आने तो दूर उल्टा वह कर्ज में फ़सने लगता हैं. ऐसा अगर किसी इंसान के साथ होता हैं तो ये काले जादू का असर हो सकता हैं.

कुत्तो का भोंकना,कौवे का चिल्लाना

इसको इस तरह से समझिये ,जैसे कोई शख्स पहले जब बाहर निकलता था तो आराम से बिना किसी परेशानी के वह आता जाता था, पर अचानक जब वह घर से बाहर निकलता हैं ,तो कुत्ते उसको देख कर भोंकना शुरू कर देते हैं ,या फिर किसी पेड़ ने नीचे से जब गुजर रहा हो तो कौवे उस पर काव काव करके चिल्लाना शुरू कर दे,तो भी एक निशानी हैं काले जादू से जुड़ी हुई,क्युकी हम इंसान गैर मखलूक चीज़ो के नहीं देख सकते हैं, पर जानवरो या परिंदो के पास उनको महसूस करने की और कभी कभी उनको देखने तक की क्षमता होती हैं .ये वो बुरे जिन्नात,काफिर जिन्नात या शैतान जिन्नात होते हैं, जिनको काला जादू करने वालों ने उस इंसान परेशान करने के लिए भेजा होता हैं.

हॉस्पिटल के चक्कर

अचानक घर में कोई बेहोश हो कर गिर जाये,या बीमार हो जाये,या बीमार रहने लगे और हॉस्पिटल के बार बार चक्कर लग रहे हो ,डॉक्टर्स सारी जांच करा कर देख चुके हो, उसके बाद भी जांच में कोई बीमारी न पता चल पा रही हो, ऐसे में ये निशानी काले जादू की हो सकती हैं.

चेहरे से रौनक गायब होना

एक अच्छा भला इंसान जो खुशमिज़ाज़ रहता हो, उसके चेहरे पर रौनक रहती हो, अचानक उसके चेहरे से रौनक गायब हो जाये, या फिर बिना किसी कारण उसके आँखों के नीचे काले निशान दिखने लगे, तो ये भी निशानी काले जादू की निशानी हो सकती हैं.

हम सब लोगो की हिफाजत के लिए अल्लाह ने अपने कलाम में बहुत सारे अमल के बारे में बताया हैं. जिसको हम अपनी ज़िन्दगी में शामिल करके इन सब बुराईयों से निजात पा सकते हैं. उसके लिए हम सभी को अल्लाह और नबी के बताये हुए रास्ते पर चलना होगा और अपना ईमान चट्टान की तरह मजूबत रखना होगा.

काले जादू की निशानियों को पहचानने के बाद इसको काटने के लिए किसी इंसान के चक्कर लगाने से अच्छा हैं. कि अल्लाह कि बारगाह में हाज़िर हो कर इस अमल को रोजाना अपनी ज़िन्दगी में शामिल कर ले.

अल्लाह तआला हम सभी को अपने ईमान पर बने रहने की तौफीक अता फरमाए अमीन.

Related posts:

  1. Black Magic Specialist – सिर्फ एक नाम पढ़ कर खत्म करे काला जादू
  2. Quran Se Sabit Allah Ke Pyare Nabi Jinda Hain – अल्‍लाह के नबी जिंदा हैं
  3. Gore Hone Ka Islami Tarika Ruhani Ilaj गोरे होने का इस्लामी तरीका रूहानी इलाज
  4. Dua For Prevent Hair Loss Ruhani Ilaj – सर के बाल झड़ने से रोकने की दुआ रूहानी इलाज
  5. 60+Best Hadith With Hindi Translation
  6. Ya Allah Madad Quotes – अल्लाह केआपसे राज़ी होने की तीन निशानियाँ
  7. रूहानी इलाज़: आसमानी और जमीनी आफतों से बचने का तरीका
  8. Maut ki Yaad (मौत की याद) – एक बार इसको जरूर पढ़े कभी मौत से डर नहीं लगेगा

Filed Under: General

Copyright © 2023