ITM Universe The Universe Is Constantly Expanding-यूनिवर्स का लगातार विस्तार हो रहा है-साल 1925 में जब अमेरिका के अंतरिक्ष वैज्ञानिक Adone Bubble ने इस सन्दर्भ में एक प्रामाणिक खोज उपलब्ध कराया था कि सभी आकाश गंगाये एक दूसरे से हट रही हैं अर्थात ब्रमांड फ़ैल रहा हैं इसमें लगातार विस्तार हो रहा हैं यह एक वैज्ञानिक यथार्त हैं.
इस्लाम में अल्लाह ने अपने कलाम क़ुरान और प्यारे नबी मोहम्मद सल्ल के जरिये से इस दुनिया के बनने के पहले जो कुछ भी मौजूद था, उसके बारे में अच्छी तरह से वजेह कर दिया हैं और इस दुनिया के ख़तम होने के बाद भी क्या होगा उसके बारे में भी वजेह कर दिया हैं. इस लिए हम मोमिनो को चाहिए कि, हम अल्लाह और रसूल की बातों पर अमल करके अपनी जाहिर जिंदगी और आख़िरत के बाद की जिंदगी को भी अच्छा कर ले.
ITM Universe The Universe Is Constantly Expanding-यूनिवर्स का लगातार विस्तार हो रहा है
आज से 1400 साल पहले अल्लाह ने अपने कलाम क़ुरान में हम सब के प्यारे नबी मोहम्मद सल्ल के जरिये से बताया हैं
आसमान को हमने अपने जोर से बनाया हैं और हम इसकी सामर्थ्य रखने वाले हैं हम इन्हे फैलाव दे रहे हैं
अल क़ुरान 51:74
अरबी में इस आयत में वासिउन शब्द का इस्तेमाल हुआ हैं, जिसका सही अनुवाद इसे फैला रहे हैं बनता हैं. तो यह आयत एक ऐसे ब्रमांड कि और संकेत करती हैं जिसका फैलाव या विस्तार निरंतर जारी हैं.वर्त्तमान युग के प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टिफन हॉकिंग्स ने अपने शोध पत्र समय का संक्षिप्त इतिहास में लिखा हैं,
यह खोज कि ब्रमांड फ़ैल रहा हैं बीसवीं सदी के महँ बौद्धिक और चिंतन सम्बन्धी क्रांतियों में से एक हैं.
अब ध्यान दीजिये कि पाक क़ुरान ने ब्रमांड के फैलाव कि बात उसी वक़्त बता दी थी जब मनुष्य ने दूरबीन तक का अविष्कार नहीं किया था.प्यारे नबी मोहम्मद सल्ल के जरिये उस वक़्त के लोगो में अंतरिक्ष विज्ञानं के विषयों में जानकारियां पाक क़ुरान में आसानी से उपलब्ध हो गयी थी.