Laptop_Image Source Amazon

Electronics Items_Image Source Amazon

Hostinger Banner

Islam Pure Sansar Ke Logon Ke Liye Ek Prakash Stambh-इस्लाम-सम्पूर्ण संसार के लोगो के लिए एक प्रकाश स्तंभ

Laptop_Image Source Amazon

Electronics Items_Image Source Amazon

Hostinger Banner

Islam Pure Sansar Ke Logon Ke Liye Ek Prakash Stambh-इस्लाम-सम्पूर्ण संसार के लोगो के लिए एक प्रकाश स्तंभपैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इस्लाम में लोकतांत्रिक शासन प्रणाली को उसके सबसे उंच्चे स्थान पर कायम किया हैं

ख़लीफ़ा हज़रत उम्र और ख़लीफ़ा हज़रत अली (पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दामाद),ख़लीफ़ा मन्सूर,अब्बास और कई दूसरे ख़लीफ़ा और मुस्लिम सुल्तानों को भी एक साधारण व्यक्ति की तरह इस्लामी अदालतों में जज के सामने पेश होना पड़ा.हम सब जानते हैं कि रंग,जाति,कौम आदि के नाम पर आज भी कैसा सलूक होता हैं.

Islam Pure Sansar Ke Logon Ke Liye Ek Prakash Stambh-इस्लाम-सम्पूर्ण संसार के लोगो के लिए एक प्रकाश स्तंभ

आज से 1400 साल पहले हमारे नबी (सल्ल.) के समय में काले नीग्रो हज़रत बिलाल के बारे में अंदाजा करिये.इस्लाम में नमाज़ के लिए अज़ान देने कि सेवा को बहुत ही सम्मानजनक और आदर का एक पद समझा जाता हैं.उस वक़्त जब हमारे नबी (सल्ल.) ने हज़रत बिलाल को अज़ान देने के लिए मुकर्रर किया तो कुछ अभिमानी अरब के लोगो को ये अच्छा नहीं लगा.

मक्का विजय के बाद जब नबी (सल्ल.) ने हज़रत बिलाल को हुक्म दिया की नमाज़ के लिए वह अजान देने के लिए काबा की छत पर चढ़ जाये. हज़रत बिलाल ने जब पवित्र काबा की छत पर चढ़ कर अज़ान देना शुरू किया तो उस वक़्त मक्का के कुछ लोगो को इतना बुरा लगा कि वह चिल्ला उठे.

Islam Pure Sansar Ke Logon Ke Liye Ek Prakash Stambh-इस्लाम-सम्पूर्ण संसार के लोगो के लिए एक प्रकाश स्तंभ

आह बुरा हो इसका यह काला हब्शी गुलाम अज़ान के लिए पवित्र काबा कि छत पर चढ़ गया हैं.

शायद यही नस्ली गर्व और पूर्वाग्रह था,जिस्सके जबाब में आप (सल्ल.) ने एक भाषण (खुत्बा) दिया.वास्तव में इन दोनों चीज़ो की जड़ और बुनियाद से ख़तम करना हमारे नबी (सल्ल.) के लक्ष्यों में से एक था अपने अपने भाषण में फ़रमाया.

सारी प्रसंशा और शुक्र अल्लाह के लिए हैं,जिसने हमे अज्ञानकाल के अभिमान और अन्य बुराइयों से छुटकारा दिया. ये लोगो याद रखो कि सारी मानव जाति केवल दो श्रेणियों में बँटी हैं.एक धर्म निष्ठ और अल्लाह से डरने वाले लोग जो अल्लाह की के सामने सम्मानित हैं.और दूसरे उलंघनकारी,अत्याचारी,अपराधी और कठोर दिल वाले लोग हैं.जो ख़ुदा के सामने गिरे हुए और तिरस्कृत हैं.अन्यथा सभी लोग एक आदम की औलाद हैं और अल्लाह ने आदम को मिटटी से पैदा किया था.

Islam Pure Sansar Ke Logon Ke Liye Ek Prakash Stambh-इस्लाम-सम्पूर्ण संसार के लोगो के लिए एक प्रकाश स्तंभ

इसी की पुष्टि क़ुरआन में इन शब्दों में की गयी हैं.

ये लोगो हमने तुमको एक मर्द और एक औरत से पैदा किया और तुम्हारी विभिन्न जातियां और वंश बनाये ताकि तुम एक दूसरे को पहचानो.
निःसन्देह अल्लाह के सामने तुममे सबसे अधिक सम्मानित वह हैं जो अल्लाह से सबसे ज्यादा डरने वाला हैं.निःसन्देह अल्लाह खूब जानने वाला और पूरी तरह से ख़बर रखने वाला हैं.

Safe Shop Plan 7 Secret Tips For Safe Online Shopping

Islamic Status On Messengers Of God A Prophet Sent From God

Laptop_Image Source Amazon

Electronics Items_Image Source Amazon

Hostinger Banner
%d bloggers like this: