• Skip to main content

Islam Sunnat

Knowledge of your religion is the key to your success.

How Many Famous Hadith Books In Hindi? – हदीस की मशहूर किताबें कितनी हैं?

by staff

How Many Famous Hadith Books In Hindi हदीसें इस्लाम के असल दो स्रोत कुरआन और सुन्नत से मिलने वाले दीन में कुछ घटाती या बढ़ाती नहीं हैं बल्कि, हदीसें इन दोनों स्रोत में मौजूद चीज़ों को समझने और उन्हें साफ़ करने का काम करती हैं,और हमें बताती हैं कि रसूलअल्लाह (स.व) ने किस तरह मिसाल दे कर इस्लाम का पालन किया और करने को कहा.

हदीस के विद्वानों को आलिमों भी कहा जाता हैं इन विद्वानों का कहना हैं कि एक हदीस सही और गलत होने के जिम्मेदार उसको बयान करने वाले शख्स होते हैं और हदीस को सही समझने के लिए बयान कर्ता का मोहम्मद सल्ल तक की कड़ी जोड़ना भी मायने रखता हैं.उद्धरण के तौर पर एक बयान कर्ता ने किसी हदीस के बारे में बताया तो उस बयान कर्ता के किरदार और वक़्त के साथ साथ ये भी देखा जाता हैं की उसने वह हदीस किन किन से सुनी हैं और वह हदीस की कड़ी मोहम्मद सल्ल तक जुड़ती हैं की नहीं.

How Many Famous Hadith Books In Hindi ? हदीस की मशहूर किताबें कितनी हैं ?

यदि कड़ी मोहम्मद सल्ल से जुड़ती हुई पायी जाती हैं तो उस हदीस को सही करार दिया जाता हैं और जिस हदीस को मोहम्मद सल्ल से जुड़ता हुआ नहीं पाया जाता हैं उस हदीस को जईफ हदीस कहा जाता हैं. ऐसा नहीं हैं कि जईफ हदीस होने से उससे हदीस नहीं माना जाता हैं उसको भी हदीस माना जाता हैं पर उस पर अहतराम करना आलिमो के निर्देशन का विषय हैं.इस्लाम की सुन्नी शाखा में, हदीस संग्रह छह पुस्तकें हैं, जिनमें से सहिह अल-बुखारी और साहिह मुस्लिम की स्थिति सबसे अधिक है हदीस की अन्य पुस्तकें सुनन अबू दाऊद, जामी ‘एट-तिर्मिधि, अल-सुनन अल-सुघरा और सुन्न इब्न माजाह हैं

How Many Famous Hadith Books In Hindi ? हदीस की मशहूर किताबें कितनी हैं ?

हदीस की मशहूर किताबें बहुत सी हैं लेकिन उनमे हदीस की मशहूर किताबें ये हैं

  1. सहीह बुखारी
  2. सहीह मुस्लिम
  3. सुनन तिरमिजी
  4. सुनन अबू दाऊद
  5. सुनन इब्ने-माजा
  6. नसाई

इन्हे सिहाहे-सित्ता भी कहते हैं.

Related posts:

  1. 60+Best Hadith With Hindi Translation
  2. Hadees Kise Kehte Hai? – हदीस किसे कहते हैं?
  3. Islam Me Maa Baap Me Se Kiska Martaba Bada Hain? – इस्लाम में माँ बाप में से किसका मर्तबा बड़ा हैं?
  4. 5 Fingers Name In Islam Muslim Naming System With Islamic Language
  5. Maut Ke Baad Kabar Me Kya Hoga – Kabar Ki Pukar
  6. Quran Se Sabit Allah Ke Pyare Nabi Jinda Hain – अल्‍लाह के नबी जिंदा हैं
  7. Best Islamic DP Quotes-बेस्ट इस्लामिक DP कोट्स
  8. Ya Allah Madad Quotes – अल्लाह केआपसे राज़ी होने की तीन निशानियाँ

Filed Under: General

Copyright © 2023