Dua To Cure Gastric Problem-गैस की समस्या दूर करने के लिए दुआ-ख़राब खानपान की वजह से हाज़मे से जुड़ी बहुत से बीमारियां पैदा हो जाती हैं. इसी में से एक रोग गैस का भी हैं. जब पेट में गैस ज्यादा हो जाती हैं तो यह दिल के आस पास जमा हो जाती हैं और दिल पर दबाव पड़ने लगता हैं .इंसान के सीने में दर्द और बेचैनी भी होने लगती हैं .
जब गैस सर के पास जाने वाली नसों पर दवाब डालती हैं,तो तेज़ सर दर्द होने लगता हैं कभी अभी इसी गैस की वजह से चक्कर भी आने लगते हैं .इसी तरह गैस जिस-जिस नसों पर अपना दवाब बनाती हैं,शरीर के उस हिस्से में दर्द या सनसनाहट होने लगती हैं .इस गैस की वजह से उलटी तक हो जाती हैं .आँतों में यह गैस अगर लगातार दर्द पैदा करती रहे और इसका इलाज न हो तो लिवर और आँतों में बहुत अधिक बीमारी पैदा हो सकती हैं.
Dua To Cure Gastric Problem-गैस की समस्या दूर करने के लिए दुआ
खाने में तबदीली और परहेज़ के साथ गैस की समस्या, आंत का बढ़ना ,आँतों का कमजोर होना ,दस्त का होना, गैस की वजह से दर्द का होना, इन सभी तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए इस अमल को शुरू करे इंशा अल्लाह जल्द आपको राहत मिलेगी.
जर्द रंग की एक साफ़ कांच की शीशी खरीद कर उसमे पका हुआ पानी भर दे और उसका ढक्कन मजबूती के साथ बंद कर दे. पानी भरते वक़्त ध्यान रखे की शीशी पूरी ना भरे ऊपरी हिस्से को खाली ही छोड़ दे. इस पानी से भरी शीशी को ऐसी जगह धूप में रखे ,जहाँ सुबह से ले कर शाम के 4 बजे तक धूप रहती हो. शाम के वक़्त शीशी उठा ले इस पानी में जर्दे का रंग घोल कर एक स्याही की तरह रौशनाई बनाये और इस रौशनाई से 3 सफ़ेद चीनी मिटटी से पानी प्लेट पर ये नक्श अलग अलग लिखे.
Dua To Cure Gastric Problem-गैस की समस्या दूर करने के लिए दुआ
दुआ-Dua
बिस्मिल्लाहहिर्रहरामनिर्रहीम
रियाहीना रियाहीना रियाहीना
माइन माइन माइन
रियाहीना रियाहीना रियाहीना
माइन माइन माइन
रियाहीना रियाहीना रियाहीना
माइन माइन माइन
सुबह नाश्ते से 15 मिनट पहले दोपहर और रात के खाने से आधा घंटा पहले एक -एक प्लेट धूप में तैयार पानी से धोये और उसका पानी पी ले.
Safe Shop Plan 7 Secret Tips For Safe Online Shopping
Islamic Status On Messengers Of God A Prophet Sent From God