Dua For Success In Business-कारोबार में बंदिश ख़तम करने की दुआ-कभी ऐसा भी होता हैं, कि अच्छा खासा चलता हुआ कारोबार थप हो जाता हैं और दुकान या कारोबार में ऐसी बंदिश हो जाती हैं, कि तमाम सामान और साधन होने के बाद भी बिक्री नहीं होती हैं .कहीं कुछ काम चलने लगता हैं, फिर से अचानक थप पड़ जाता हैं. कहीं से बिज़नेस में तरक्की की बात बन रही होती हैं. अचानक वह भी बिगड़ जाती हैं.
इसके साथ साथ जो लोग आपके साथ बिज़नेस करते थे, या आपकी दुकान के ग्राहक थे, वह भी टूट जाते हैं आपके सामान सस्ता देने के बावजूद ,वह लोग दूसरी जगह से वही सामान महंगा ले लेते हैं, पर आपसे कोई कारोबारी रिश्ता नहीं रखते हैं.ये सब होता हैं आपके तरक्की की बंदिश की वजह से जिसकी वजह से आपकी तरक्की के रास्ते हर जगह से बंद होने लगते हैं.
Dua For Success In Business-कारोबार में बंदिश ख़तम करने की दुआ
इसको जड़ से ख़तम करने के लिए अल्लाह तआला ने हमे बहुत से दुआ और अमल से नवाजा हैं .गुमराहियत के कारण अक्सर हम इसको देख नहीं पाते हैं. आज अल्लाह तआला ने आपको फिर से आपको आपके ईमान को ताज़ा करने का मौका दिया हैं .साथ ही इस आर्टिकल के जरिये एक गैबी मदद को हासिल करने का रास्ता भी दिया हैं.
आज हम आपको एक ऐसा अमल बताने जा रहे हैं, जिसको करके आप अपनी तरक्की के सारे रास्ते खोल सकते हैं .अगर आप सफल नहीं हो रहे हैं ,या दुकान या कारोबार में नुकसान के सिवा कुछ नहीं हो रहा हैं ,तो इंशा अल्लाह आप इस दुआ और अमल को करके इन सारी मुसीबतों से छुटकारा पा सकते हैं. इस अमल को इस तरह से आपको करना होगा.
Dua For Success In Business-कारोबार में बंदिश ख़तम करने की दुआ
अमल
सबसे पहले सुबह सूरज निकलने से पहले आपको फज़िर की नमाज़ अदा करके घर से निकल कर अपनी दुकान या जहाँ आपका बिज़नेस हैं, वह आ जाए .एक बार फिर से वुजू कर ले और दुकान या दफ्तर के दरवाजे के सामने खड़े हो कर इस दुआ को सिर्फ एक बार इस तरह से पढ़े.
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
कुल अऊजु बिरब बिन नास
मलिकिन नास
इलाहिन नास
मिन शर रिल वसवासिल खन्नास
अल्लज़ी युवसविसु फी सुदूरिन नास
मिनल जिन्नति वन नास
इस दुआ को पढ़ने के बाद 5 कदम पीछे हट जाये और अपने दोनों जूतों को उतर कर,जूतों को हाथ में ले कर तीन बार इस तरह से झाड़े कि जूतों के तलवे एक दूसरे से टकराये .उसके बाद जूते पहन कर दुकान या दफ्तर के अंदर जा कर लोबान की धूनी दे दे. इस अमल को केवल एक बार कर लेना ही काफी हैं.
Dua For Success In Business-कारोबार में बंदिश ख़तम करने की दुआ
ध्यान रहे अपने जो जूते पहने हो जूते लेदर(चमड़े)के बने हो.
नोट-किसी भी अमल की कामयाबी आपके ईमान पर टिकी होती हैं.इस लिए अल्लाह तआला,अल्लाह तआला का पाक कलाम क़ुरान और प्यारे नबी मोहम्मद सल्ल के ऊपर आपका ईमान और अक़ीदा चट्टान की तरह मजबूत होना चाहिए.
Safe Shop Plan 7 Secret Tips For Safe Online Shopping
Islamic Status On Messengers Of God A Prophet Sent From God