Black Magic Specialist-सिर्फ एक नाम पढ़ कर खत्म करे काला जादू-इस दुनिया के सबसे बुरे कामो में से एक को काला जादू कहा गया हैं और इस काम को करने की सबसे बड़ी वजह दूसरों से जलन,उनकी कामयाबी से जलन,दूसरो की ख़ुशी से जलन का सबब ही काला जादू करने का कारण बन जाता हैं.
इंसान चाहे वह मुस्लमान हो या गैर मुस्लिम सभी में कुछ ऐसे बुरे लोग हो गए हैं,जो अल्लाह या एक ईश्वर के रास्ते में न चल कर बुरे कामो में लगे रहते हैं. ये ऐसे लोग होते हैं जो अपने अल्लाह और उसके रसूल और अल्लाह के कलाम में यकीन ही नहीं रखते हैं .काला जादू करना अल्लाह से खुली दुश्मनी करने के बराबर हैं.
Black Magic Specialist-सिर्फ एक नाम पढ़ कर खत्म करे काला जादू
अक्सर हम देखते हैं कि अचानक हमारे घर में या हमारे ऊपर कुछ ऐसे मुसीबते आ जाती हैं, जिसका सबब हम जान ही नहीं पते हैं, हम परेशान रहने लगते हैं या फिर हमारे घर में बहुत सी बुराईया आ जाती हैं .अगर आप एक सही अक़ीदा वाला मुस्लमान हैं या अगर आप गैर मुस्लिम भी हैं पर आपका यकीन सिर्फ एक ईश्वर में हैं, तो आपके ऊपर इस तरह के जादू का असर कम होगा, लेकिन अगर आप अल्लाह से दूर हैं, तो यकीनन आपके ऊपर काला जादू का ऐसा असर होगा कि नस्ले तक तबाह हो जाएँगी.
जो लोग आपसे जलन रखते हैं, वही लोग ऐसा काला जादू करवाते हैं और फिर आप मुश्किल में पड़ जाते हैं, फिर आप बहुत से लोगो के पास चक्कर लगाना शुरू करते हैं, इसमें आप अपना समय के साथ साथ पैसा भी बर्बाद करते हैं.
आज आपको हम एक अल्लाह तआला का एक ऐसा नाम बताने जा रहे हैं, जिसका अमल करके बड़े से बड़े काले जादू को आप तोड़ सकते हैं. साथ ही जिसने भी आपके ऊपर या आपके परिवार के ऊपर काला जादू किया होगा, उसके ऊपर उल्टा ही ये काला जादू हो जायेगा.
इस अमल को शुरू करने से पहले कुछ जरुरी बातों को आपको बताना चाहता हूँ, किसी भी अमल के कामयाबी के पीछे आपका अक़ीदा बहुत ही मायने रखता हैं, इस लिए अल्लाह पर अल्लाह के कलाम पर और अल्लाह के सबसे हबीब अल्लाह के रसूल मोहम्मद सल्ल .पर आपका अक़ीदा बहुत ही मजबूत होना चाहिए. गैर मुस्लिम भाई बहनो को भी यही सलाह हैं कि आप एक ईश्वर में यकीन रख कर ही इस अमल को करे अल्लाह-ईश्वर सब ठीक कर देगा.
अमल का तरीका
इस अमल को किसी भी समय और किसी भी दिन शुरू किया जा सकता हैं और एक दिन में सिर्फ एक बार ही इस अमल को करे.इस अमल को अपनी जिंदगी में रोज़ाना शामिल कर ले .इस अमल से काला जादू तो खत्म होता ही हैं साथ ही कभी भी कोई बुरा इंसान अगर फिर से काला जादू करने कि कोशिश करेगा तो उसका ये बुरा काम आपको कोई नुकसान नहीं पंहुचा पायेगा.
इस अमल को करने के लिए रात के वक़्त पाक साफ़ हो कर सोने से पहले बैठ जाये और अल्लाह इस पाक़ नाम को इस तरह से पढ़े.
दुआ
बिस्मिल्लाहहिर्रहरामनिर्रहीम
(शुरू करता हूँ उस अल्लाह के नाम से जो बड़ा ही रहम वाला हैं )
या मुमितो (Ya Mumito)
अल्लाह के इस पाक नाम को सिर्फ 7 बार पढ़ कर अपने हाथो पर दम करके,अपने चेहरे और शरीर पर दम कर ले .छोटे बच्चो के लिए आप ये अमल करके उनके ऊपर भी दम कर दे.
इंशा अल्लाह,अल्लाह के इस पाक नाम में वह ताक़त हैं ,जिससे बड़े से बड़ा काला जादू कट जायेगा.
नोट-अल्लाह ने हमे बहुत सारी नेमते दी हैं, जिसमे अल्लाह का कलाम हम सबसे के लिए एक हिदायत के रूप में हैं .इस लिए किसी ऐसे इंसान के चक्कर में मत पड़िये जो आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद कर दे. किसी को पैसा देने कि जगह अपने इमां को मजबूत बना कर अल्लाह के कलाम पर यकीन करके ये अमल करिये इंशा अल्लाह बुरे से बुरा वक़्त भी खत्म हो जायेगा.
अल्लाह हम सबको ईमान के सच्चे रास्ते पर चलने कि तौफ़ीक़ अता फरमाए अमीन.