Asmani Kitaben वह कौन सी मशहूर आसमानी किताबें हैं जो पैग़म्बरों पर नाजिल हुई ? जब अल्लाह ने इस दुनिया को बनाया तो सबसे पहले उन्होंने आदम अलैहिस सलाम को इस दुनिया में भेजा और साथ में माँ हउवा को आदम अलैहिस सलाम का साथी बनाया.आदम अलैहिस सलाम आज का श्रीलंका पहले का भारत वह अल्लाह की तरफ से भेजे गए.
वही माँ हउवा को अरब की जमीन पर भेजा गया .आदम अलैहिस सलाम और माँ हउवा मिलने के बाद से और आज तक दुनिया की आबादी आज भी बढ़ती जा रही हैं .इस्लाम हमे सिखाता हैं कि दुनिआ में जिसने भी लोग हैं,सब आदम अलैहिस सलाम और माँ हउवा कि संताने हैं.जैसे जैसे समय बीतता रहा वैसे वैसे लोग जाति धर्म संप्रदाय में बटते चले गए.
Asmani Kitaben वह कौन सी मशहूर आसमानी किताबें हैं जो पैग़म्बरों पर नाजिल हुई ?
क़ुरान में वजेह तौर पर बता दिया गया है कि अल्लाह तआला फरमाता हैं कि अल्लाह ने समय समय पर हर धर्म और समुदाय के लिए एक हिदायत देना वाला पैगम्बर भेजा हैं और साथ ही अपना कलाम भी दिया हैं .जिससे उस कौम के लोगो की हिदायत हो सके वह सही रास्ते पर चले.अल्लाह ने जिस मक़सद के लिए लोगो को इस दुनिया में भेजा हैं उस मक़सद न वे न भटके इसके लिए अल्लाह ने नबी और अपने कालम दिए हैं.
खुद क़ुरान हमे बताता हैं कि कमोबेश 1 लाख 24 हज़ार अंबिया इस धरती पर लोगो कि सलाह के लिए अल्लाह तआला ने भेजे और उसमे सबसे अफजल नबी हज़रत मोहम्मद सल्ल हैं.और जब अल्लाह ने हमारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्ल को इस दुनिया में लोगो की हिदायत के लिए भेजा तो किसी एक खास कौम के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगो की हिदायत के लिए भेजा और हमारे लिए क़ुरान के जरिये अल्लाह की रहमत भी भेजी.
Asmani Kitaben वह कौन सी मशहूर आसमानी किताबें हैं जो पैग़म्बरों पर नाजिल हुई ?
आज तक इस दुनिया में सिर्फ 4 किताबें हैं जो पैग़म्बरों पर नाजिल हुई हैं.
1- तौरेत हज़रात मूसा अलैहि सलाम पर .
2-ज़बूर हज़रात दाऊद अलैहि सलाम पर .
3-इन्जील हज़रात ईसा अलैहि सलाम पर .
4-क़ुरआन मजीद पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर.
Safe Shop Plan 7 Secret Tips For Safe Online Shopping
Islamic Status On Messengers Of God A Prophet Sent From God