Asar Ki Namaz Ki Fazilat असिर नमाज़ में कितने रकात होती हैं ? असिर की नमाज़ दिन की तीसरी नमाज़ होती हैं,जो सूरज के डूबने से पहले अदा की जाती हैं,इस नमाज़ में 8 रकात होती हैं ये रकात इस तरह अदा की जाती हैं. जिसको अल्लाह तआला खूब पसंद करता हैं,क्यूकी ये वक़्त ऐसा होता हैं जब जमीन गरम होने के बाद ठंडी हो रही होती हैं.
इंसान अपने काम को ख़तम करके वापस जाने वाला होता हैं इस वक़्त अगर इंसान अपनी नमाज़ को अहमियत देता हैं तो अल्लाह भी अपने बन्दे की तौहीद को देखता हैं.
Asar Ki Namaz Ki Fazilat असिर नमाज़ में कितने रकात होती हैं ?
4 सुन्नत
4 फर्ज
अल्लाह तआला को इस बन्दे इस बंदगी के बारे में बयां करते हैं.दिन में दो वक़्त ऐसा आता हैं जब मुस्लमान के पास जो फ़रिश्ते होते हैं वह बदलते हैं और दूसरे फरिश्तों को इस बन्दे के साथ उसकी हिफाज़त करने का मौका मिलता हैं रोज़ ये सिलसिला चलता हैं .ये दो वक़्त फज़िर की नमाज़ और असीर की नमाज़ का होता हैंजब फ़रिश्ते ये देखते हैं की बंदा किस तरह अपने सारे काम को छोड़ के अल्लाह की बारगाह में हाज़िर होता हैं,तो फ़रिश्ते उस बन्दे की जिंदगी में और आख़िरत के लिए उसके लिए अल्लाह तआला दुआ और सलाम करते हैं.
4 रकात सुन्नत की नियत
नियत की मैंने 4 रकात नमाज़ सुन्नत असर की अल्लाह तआला के लिए सुन्नत रसूलल्लाह की मुँह मेरा तरफ काबा शरीफ के अल्लाह हो अकबर.
4 रकात फर्ज की नियत
नियत की मैंने 4 रकात नमाज़ फर्ज असर की अल्लाह तआला के लिए मुँह मेरा तरफ काबा शरीफ के अल्लाह हो अकबर.