• Skip to main content

Islam Sunnat

Knowledge of your religion is the key to your success.

About Surah Ikhlas in Hindi – सूरह इखलास के बारे में हिंदी में

by staff

About Surah Ikhlas in Hindi–सूरह इखलास के बारे में हिंदी में-सूरह इखलास के बारे में हिंदी में इस सूरह के नाज़िल होने की सबसे बड़ी वजह ये थी,जब अल्लाह के हबीब प्यारे हज़रात नबी मोहम्म्द सल्ल इस्लाम की तब्लीक कर रहे थे,और जो लोग ईमान नहीं लाये थे उन लोगो ने प्यारे हजरत नबी मोहम्म्द सल्ल से अल्लाह के बारे और उसके खानदान के बारे में पूछा,अल्लाह ने इस सूरह के जरिये अपने वजूद के बारे में बताया.

About Surah Ikhlas in Hindi-सूरह इखलास के बारे में हिंदी में

Surah Ikhlas In Hinglish

बिस्मिल्लाहहिर्रहरामनिर्रहीम

Qul Huwal Laahu Ahad,
Allahus Samad,
Lam Yalid Walam Yoolad,
Walam Yakul Lahu Kufuwan Ahad.

Surah Ikhlas In Hindi

बिस्मिल्लाहहिर्रहरामनिर्रहीम

कुल हुवल लाहू अहद,

अल्लाहुस समद,

लम यलिद वलम यूलद,

वलम यकूल लहू कुफुवन अहद.

Surah Ikhlas का तर्जुमा हिंदी में इस तरह से हैं,जिसमे खुद अल्लाह हजरत नबी मोहम्म्द सल्ल के जरिये लोगो को अपने वजूद के बारे में बता रहा हैं.

शुरू करता/करती हूँ अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला हैं.

आप कह दीजिये कि अल्लाह एक है,

अल्लाह बेनियाज़ है,

वो न किसी का बाप है न किसी का बेटा,

और न कोई उस के बराबर है.

सूरह इखलास में अल्लाह ने बताया हैं की पूरी कायनात को बनाने वाला एक ही हैं,और वह अल्लाह हैं.जो बहुत ही बेनियाज़ हैं.इसके आगे अल्लाह ने बताया की वह न तो किसी का बाप है और न ही किसी का बेटा हैं.अल्लाह के बराबर कोई नहीं हैं.अल्लाह हर चीज़ से पाक हैं.

Surah Ikhlas Ki Fazilat

प्यारे हबीब हजरत नबी मोहम्मद सल्लल लाहू अलैहि वसल्लम ने सूरह इखलास की फ़ज़ीलत के बारे में इस तरह से बताया क़ि सूरह इखलास को पढ़ना एक तिहाई कुरान को पढ़ने के बराबर हैं.

अल्लाह हमे अपने ईमान पर मजबूती से बने रहने की तौफीक अता फरमाए अमीन.

Related posts:

  1. Johar Ki Namaz Kaise Padhe? ज़ुहर नमाज़ में कितने रकात होती हैं?
  2. Quran Se Sabit Allah Ke Pyare Nabi Jinda Hain – अल्‍लाह के नबी जिंदा हैं
  3. Kala Jadu Ki Nishaniyan Ruhani Ilaj – काला जादू की निशानियाँ रूहानी इलाज
  4. 60+Best Hadith With Hindi Translation
  5. Islam Deen Ki Buniyad Kya Hai? – इस्लाम दीन की बुनियाद किस पर आधारित हैं?
  6. Maut ki Yaad (मौत की याद) – एक बार इसको जरूर पढ़े कभी मौत से डर नहीं लगेगा
  7. Ya Allah Madad Quotes – अल्लाह केआपसे राज़ी होने की तीन निशानियाँ
  8. Maut Ke Baad Kabar Me Kya Hoga – Kabar Ki Pukar

Filed Under: General

Copyright © 2023