About Surah Ikhlas in Hindi–सूरह इखलास के बारे में हिंदी में-सूरह इखलास के बारे में हिंदी में इस सूरह के नाज़िल होने की सबसे बड़ी वजह ये थी,जब अल्लाह के हबीब प्यारे हज़रात नबी मोहम्म्द सल्ल इस्लाम की तब्लीक कर रहे थे,और जो लोग ईमान नहीं लाये थे उन लोगो ने प्यारे हजरत नबी मोहम्म्द सल्ल से अल्लाह के बारे और उसके खानदान के बारे में पूछा,अल्लाह ने इस सूरह के जरिये अपने वजूद के बारे में बताया.
About Surah Ikhlas in Hindi-सूरह इखलास के बारे में हिंदी में
Surah Ikhlas In Hinglish
बिस्मिल्लाहहिर्रहरामनिर्रहीम
Qul Huwal Laahu Ahad,
Allahus Samad,
Lam Yalid Walam Yoolad,
Walam Yakul Lahu Kufuwan Ahad.
Surah Ikhlas In Hindi
बिस्मिल्लाहहिर्रहरामनिर्रहीम
कुल हुवल लाहू अहद,
अल्लाहुस समद,
लम यलिद वलम यूलद,
वलम यकूल लहू कुफुवन अहद.
Surah Ikhlas का तर्जुमा हिंदी में इस तरह से हैं,जिसमे खुद अल्लाह हजरत नबी मोहम्म्द सल्ल के जरिये लोगो को अपने वजूद के बारे में बता रहा हैं.
शुरू करता/करती हूँ अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला हैं.
आप कह दीजिये कि अल्लाह एक है,
अल्लाह बेनियाज़ है,
वो न किसी का बाप है न किसी का बेटा,
और न कोई उस के बराबर है.
सूरह इखलास में अल्लाह ने बताया हैं की पूरी कायनात को बनाने वाला एक ही हैं,और वह अल्लाह हैं.जो बहुत ही बेनियाज़ हैं.इसके आगे अल्लाह ने बताया की वह न तो किसी का बाप है और न ही किसी का बेटा हैं.अल्लाह के बराबर कोई नहीं हैं.अल्लाह हर चीज़ से पाक हैं.
Surah Ikhlas Ki Fazilat
प्यारे हबीब हजरत नबी मोहम्मद सल्लल लाहू अलैहि वसल्लम ने सूरह इखलास की फ़ज़ीलत के बारे में इस तरह से बताया क़ि सूरह इखलास को पढ़ना एक तिहाई कुरान को पढ़ने के बराबर हैं.
अल्लाह हमे अपने ईमान पर मजबूती से बने रहने की तौफीक अता फरमाए अमीन.